रविवार, 6 सितंबर 2020

Black Spots : यूपी में ये हैं जानलेवा मार्ग, यहां होते हैं सबसे ज्यादा हादसे

 


- उत्तर प्रदेश की सड़कों पर 495 Black Spots चिन्हित

- संभल कर करें ड्राइविंग, जरा सी असावधानी दुर्घटना का सबब बन सकती है

- सभी ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहा है पीडब्ल्यूडी

लखनऊ. ड्राइविंग करते वक्त बेहद शानदार रहें। आपकी जरा सी असावधानी दुर्घटना का सबब बन सकती है। उत्तर प्रदेश की सड़कों पर करीब 500 डेथ प्वाइंट हैं, जहां आये दिन होने वाले हादसों में लोग जान गंवाते रहते हैं। यूपी की विभिन्न सड़कों पर 495 'ब्लैक स्पॉट' (Black Spots)चिन्हित किये हैं, जहां अब तक 10 या उससे ज्यादा लोग हताहत हो चुके हैं। पीडब्ल्यूडी के मार्गों पर पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट में अधिकांश वो जंक्शन प्वाइंट हैं, जहां कोई ग्रामीण मार्ग (एमडीआर) किसी स्टेट हाईवे या प्रमुख जिला मार्ग से आकर मिलता है। कुछ हादसे संकरी पुलिया के कारण भी होते हैं। पीडब्ल्यूडी ने प्रदेश के सभी ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहा है।

ब्लैक स्पॉट उन स्थानों को चिन्हित किया जाता है, जहां एक ही दुर्घटना में 10 या उससे अधिक लोगों की मौत हुई है या फिर इतने ही ही लोग गंभीर रूप से घायल हुए हों। इसके अलावा उन स्पॉट्स को भी ब्लैक स्पॉट कहा जाता है, जहां बीते तीन वर्षों में अलग-अलग समय पर हुए हादसों में 10 या उससे अधिक लोग हताहत हुए हों।

इन स्थानों पर होने वाले हादसों को रोका जा सके इसके लिए पीडब्ल्यूडी दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार कर रहा है। पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि अल्पकालीन उपाय के तौर पर रंबल स्ट्रिप (स्पीड ब्रेकर) और साइनबोर्ड की व्यवस्था की गई है। वहीं, स्थायी हल के लिए ब्लैक स्पॉट वाली मोड़ों को सीधा करना और संकरी पुलिया को चौड़ी करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

इन मार्गों पर सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट

लोक निर्माण विभाग में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के इटावा-मैनपुरी मार्ग, अलीगंज-सोरो मार्ग, इलाहाबाद-गोरखपुर मार्ग, उन्नाव-कानपुर मार्ग, कासगंज-अतरौली मार्ग, गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग, जीटी रोड, तम्बौर-महमूदाबाद मार्ग, दातागंज-समरेर-बल्लिया मार्ग, दिल्ली-बरेली-लखनऊ मार्ग, दिल्ली-मेरठ पुराना राष्ट्रीय मार्ग-58, पलिया-लखनऊ मार्ग, पीलीभीत-बरेली-मथुरा-भरतपुर मार्ग, पीलीभीत-बरेली शहरी भाग, बहराइच-फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग, बहराइच-सीतापुर मार्ग, बिलराया-पनबाड़ी मार्ग, बुलंदशहर-सियाना-गढ़ मार्ग, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग, रिंग मार्ग कानपुर मार्ग से रायबरेली मार्ग, लखनऊ-बलिया मार्ग, लखनऊ-बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग, लिपुलेख-भिंड मार्ग, शिकोहाबाद-भोगांव मार्ग, हमीरपुर-राठ-मझगवां आदि मार्गों पर सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें