- Chennai Super Kings ने Kings XI Punjab को प्लेऑफ की रेस से किया बाहर
- Rajastha Royals को हराकर Kolkata Knight Riders ने प्लेऑफ की उम्मीदें रखीं कायम
- Indian Premier League-13 के लीग राउंड में बचे हैं सिर्फ दो मैच
- Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore में नंबर दो टक्कर आज
- IPL 2020 में Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच मुकाबला 03 नवम्बर को
- राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें Playoff की रेस से हो चुकी हैं बाहर
Indian Premier League. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL-13) के लीग राउंड में सिर्फ दो मैच बचे हैं, लेकिन भी तक अंतिम चार टीमों के नाम तय नहीं हो सके हैं। मुम्बई इंडियन्स (Mumbai Indians) प्लेऑफ (Playoff) में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन शेष तीन टीमें कौन होंगी मंगलवार को पता चल पाएगा। तब तक अगर-मगर की कयासबाजी चलती रहेगी। हालांकि, रविवार को खेले गये दो मैचों से उन टीमों का नाम साफ हो गया जो प्लेऑफ (IPL 2020) में नहीं पहुंच पाएंगी।
रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 60 रनों से हरा उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया, लेकिन कोलकाता अंतिम चार पहुंचेगी या नहीं, यह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुम्बई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबले से तय होगा। अगर हैदराबाद हारती है तो केकेआर के लिए प्लेऑफ की साफ हो सकती है। रविवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की पंजाब की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
दिल्ली-बैंगलुरू में नंबर दो की लड़ाई
चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है। मुंबई नंबर एक पर है। अब तक मुंबई इंडियंस ही अकेली ऐसी टीम है जिसने 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होने वाले मुकाबले से तय हो जाएगा कि नंबर दो पर कौन रहेगा। जो टीम जीतेगी वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हैदराबाद और कोलकाता में कोई टीम नंबर चार पर रहेगी। मुंबई इंडियन्स को हराकर ही कप्तान डेविड वार्नर की टीम अंतिम चार में बेहतर रनरेट की वजह से जगह बना पाएगी।
अंकतालिका में कौन कहां
मुंबई- 13 मैच, 09 जीत, प्वांइट्स- 16
बैंगलुरू- 13 मैच, 07 जीत, प्वांइट्स- 14
दिल्ली- 13 मैच, 07 जीत, प्वांइट्स- 14
कोलकाता- 14 मैच, 07 जीत, प्वांइट्स- 14
हैदराबाद- 13 मैच, 06 जीत, प्वांइट्स- 12
पंजाब- 14 मैच, 06 जीत, प्वांइट्स- 12
चेन्नई- 14 मैच, 06 जीत, प्वांइट्स- 12
राजस्थान- 14 मैच, 06 जीत, प्वांइट्स- 12
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें