रविवार, 2 फ़रवरी 2014

कीवी टेस्ट टीम में शामिल लुधियाना का यह बॉलर अब उड़ाएगा धोनी की नींद!

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड में कीवी गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने वाली धोनी ब्रिगेड को अब टेस्ट सीरीज में एक और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इस बार न्यूजीलैंड टीम में पेसर्स के अलावा एक भारतीय स्पिनर भी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनेगा।

न्यूजीलैंड के सेलेक्टर्स ने लोहे से लोहे को काटने वाला तरीका अपनाया है। भारतीय खिलाड़ियों की स्पिन खेलने की क्षमता जग-जाहिर है, ऐसे में टेस्ट टीम के लिए एक ऐसे 'भारतीय खिलाड़ी' का चयन किया गया है। जो गेंद को स्पिन कराने में तो माहिर है साथ ही बल्ले से भी रन बनाने में सक्षम है।

भारतीय मूल के इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर व पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।  6 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड का सीक्रेट हथियार साबित हो सकता है।

टेस्ट सीरीज में लुधियाना के 21 वर्षीय इंदरबीर सिंह सोढ़ी को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले सोढ़ी को टीम में रखा गया है और वे टीम के इकलौते स्पिनर होंगे।

सोढ़ी भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले को अपना आइडियल मानते हैं। सोढ़ी ने अब तक ब्लैक कैप्स के साथ पांच टेस्ट मैच खेले हैं और पांचों में ही न्यूजीलैंड की जीत हुई है।

सोढ़ी ब्लैक कैप्स के लिए टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं वहीं, कीवीज के लिए खेलने वाले वे दूसरे इंडिया बॉर्न हैं।

सोढ़ी 4 साल के थे जब उनके डॉक्टर पिता न्यूजीलैंड में बस गए थे। ईश की परवरिश ऑकलैंड में हुई है। उनकी पहली पसंद तेज गेंदबाजी थी, लेकिन बाद में पूर्व कीवी स्पिनर दीपक पटेल ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी के लिए प्रोत्साहित किया।

सोढ़ी ने 9 अक्टूबर 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 11 विकेट झटके हैं वहीं, बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाते हुए इतने ही टेस्ट में 30.40 की एवरेज से कुल 152 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 58 रन है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट
सोढ़ी ने 23 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलते हुए कुल 46 विकेट लिए हैं, वहीं बल्लेबाजी करते हुए इतने ही मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ कुल 667 रन बनाए हैं।

लिस्ट 'ए' मैच
लिस्ट 'ए' के तीन मैचों में ईश ने कुल 3 विकेट लिए हैं, साथ ही बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए हैं।




बुधवार, 18 दिसंबर 2013

यहां अभी भी चलता है जंगलराज …


आज मैं इलाज के सिलसिले में संडीला गया था, जोकि हरदोई जिले में पड़ता है. सौभाग्य से मेरा गाँव भी संडीला तहसील में ही है. लेकिन इस बार जब मैं संडीला गया तो शहर के हालात कुछ बदले-बदले लगे, सड़कें एकदम लकालक साफ़ थीं, हर तरफ ट्रैफिक को कंट्रोल करते पुलिसकर्मी नजर आ रहे थे, कुल मिलाकर ऐसा लग रहा रहा जैसे मैं किसी साउथ इंडिया की सिटी में आ गया हूँ, पर जैसे ही चौराहे पर पंहुंचा, लोंगों से पूंछा , और बड़े-बड़े होर्डिंग्स देखा तो पता चला ऐसा कुछ भी नही है जैसा मैं सोच रहा था दरअसल आज कसबे में यू पी के सीएम अखिलेश यादव जी के आज़म चचा आ रहे हैं. 

   यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए शानदार व्यवस्था की गई थी,  मेनरोड को नगरीय विकास मंत्री के स्वागत के लिए चमाचम किया गया था, रोड्स को नहलाया गया था इतना ही नहीं हमेशा गन्दी रहने वाली सड़कों के किनारे चूना भी डाला गया था ताकि खूबसूरत भी दिखें। खैर मुझे क्या मतलब मैं तो दवा लेने गया था, सो दिमाग पर जोर न देकर अपने काम से लग गया.
लेकिन जब मैं वापस आ रहा था तभी मैंने एक पटाखा फटने जैसी आवाज सुनी, पीछे मुडा तो देखा लोगों की भीड़ जमा हो रही, दरअसल किसी ने एक पल्सर बाइक सवार को गोलियों से भून दिया था. उस 35-40 साल के युवक को शरीर से सटाकर गोली मारी गई थी. वह भी वहां पर जहां से चंद कदमों की  ही दूरी पर संगीनें लिए आज़म खान के स्वागत के लिए तमाम पुलिस जाप्ता तैनात था.
  
  इस घटना से साफ़ ज़ाहिर होता है कोई कुछ भी कहे उत्तरप्रदेश में जंगलराज क़ायम है! यूपी  में बेख़ौफ़ हो चले अपराधियों को किसी का भी खौफ नही है. क्यूंकि जिस तरह से पुलिस कि मौजूदगी में इस हादसे को अंज़ाम दिया गया है पूरी कहानी साफ़ हो जाती है. वहां मौज़ूद लोगों ने बताया कि पिछले 6 माह के अंदर इस तरह की यह तीसरी वारदात है जब किसी को सरेराह गोली मारी गई हो.

 ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि एक मिनिस्टर की सुरक्षा को लेकर पुलिस कितनी सजग थी, ऐसे में कभी भी किसी हादसे को अंज़ाम दिया जा सकता था.

   ऐसे में साफ़ जाहिर होता है कि यूपी में न तो कोई कानून व्यवस्था है और न ही अपराधियों में उसका खौफ है. अखिलेश को इस बार लोगों ने बड़ी ही उम्मीद के साथ सीएम बनाया था, जिसे पूरा करने में माननीय मुख्यमंत्री जी पूरी तरह से असफल रहे हैं. 

फ़ोटो- फ़ाइल 

   

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

बापू तुम्हे प्रणाम...


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में पूरा देश आज के दिन को गांधी जयंती के रूप में मनाता है। दो अक्टूबर का स्मरण आते ही दिमाग में एक ऐसे महापुरुष की छवि घूम जाती है,  जिन्होने सत्य और अहिंसा के बूते पर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया था। बापू के अनोखे व्यक्तित्व पर कवि की ये पंक्तियां प्रकाश डालती हैं।

    धरती पर लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई
            दागी ना कहीं तोप ना बंदूक चलाई
    आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल..
            साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल..

    राष्ट्रपिता ने एक ऐसे बुलंद भारत का सपना का देखा था, जिसमें सभी को न्याय और सम्मान मिल सके। सबके लिए रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और ईलाज जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सके। लेकिन आजादी के 66 वर्षों बाद भी लोगों की हालत में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आम आदमी आज भी गरीबी की चक्की में पिसकर तड़प-तड़प कर दम तोड़ने को विवश है।  आज अगर गांधी जी जीवित होते तो शायद देश की ऐसी हालत देखकर शर्मसार हो जाते।

    आज गांधी जयंती है पूरे देश में लोग गांधी जी को याद कर रहे हैं। सरकारी ऑॅफिसों, कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाता है। लेकिन क्या बापू को याद कर लेना ही काफी है ? क्या उनकी याद में फूल मालाएं चढ़ा देना सच्ची श्रद्दांजलि है ?  शायद नहीं..

    बापू की नजरों में ये सात महापाप थे, जिन्हे आज खुलकर समाज का समर्थन प्राप्त है।     आज हर कोई उनके दिखाए मार्ग पर, उनके सिद्धांतों पर चलने के बजाय ऐन-केन प्रकारेण पैसा कमाने की अंधी दौड़ में सरपट भागा जा रहा है। 

गांधी जी की नज़रों में सात महापाप
1- सिद्धांत विहीन राजनीति
2- श्रमहीन संपत्ति
3- विवेकहीन सुख
4-चरित्रहीन ज्ञान
5- नीतिहीन व्यापार
6- दयाहीन विज्ञान
7-त्यागहीन पूजा

    गांधी जी जिन्हे पाप समझते थे आज वहीं धारणाएं समाज में आकंठ धंसी हुई है। बापू ने एक साफ सुथरे समाज का ताना बाना बुना था, उसका सपना देखा था।  लेकिन आज की स्थिति बिल्कुल उसके उलट है। चारों तरफ लूट खसोट मची हुई है। हर कोई भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा हुआ है और शायद बचे लोग डूबने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। मानवता शब्द तो गधे के सींग की तरह गायब ही हो गया है।
ं    अगर आज हम बापू के दिखाए सदमार्ग पर हम चल सकें, उनके आदर्शों का पालन कर सकें ,,दम तोड़ती मानवता को जीवित कर सकें , तो शायद हम सही अर्थों में बापू को सच्ची श्रद्दांजलि दे पाएंगे। वरना यह पावन दिन भी महज एक छुट्टी का दिन भर बनकर रह जाएगा।