सोमवार, 6 जून 2011

बाल विज्ञान मेला

Add caption

बीजू मोहन बच्चों को माथापच्ची  करवाते हुए


सत्यनाम बालिकाओं को विज्ञान के चमत्कार दिखाते हुए 


चन्द्र कला जी बालिकाओं को कबाड़ से जुगाड़ बनाना सिखाती हुयी 



प्रतीक विज्ञानं के प्रयोग करवाते हुए 


































चन्द्र कला,बीजू मोहन,तेजराम तथा सत्यनाम बालिकाओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए 
















भारतीय ज्ञान-विज्ञान समिति और जहांगीराबाद मीडिया इंस्टिट्यूट के सहयोग से दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया | बाराबंकी मसौली के रफ़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित इस मेले में ग्रामीण बालिकाओं को खेल-खेल में विज्ञान और गणित सिखाई गयी | इसको चार कोर्नर में सिखाया गया --ओरिगोमी अर्थात कबाड़ से जुगाड़, विज्ञान के प्रयोग,विज्ञान के चमत्कार और माथा पच्ची आदि ...
 सिखाने के लिए दिल्ली से चन्द्र कला(भारतीय ज्ञान-विज्ञान समिति),बीजू मोहन(जहांगीराबाद मीडिया इंस्टिट्यूट), प्रतीक(बाराबंकी) और सत्यनाम वर्मा(बाराबंकी) आये जिन्होंने  पूरी लगन के साथ बच्चों को सिखाया |
 इस मेले में भाग लेने के लिए दूर-दूर गाँव से लगभग १२५ बालिकाओं ने भाग लिया |
इस मेले से अभिभावक भी संतुस्ट नजर आये और बच्चों ने भी हँसते-हँसते सीखा |इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजराम ने की |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें